सूरत।सेवक समाज सूरत द्वारा आयोजित शाकद्बीपीय प्रीमियर लीग-6 का समापन समारोह अविरा क्रिकेट ग्राउंड, कोसमाड में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में लक्ष्मीनाथ क्लब ने विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि सूर्या क्रिकेट क्लब उप विजेता रही।
समापन समारोह में माननीय सूरत पुलिस कमिश्नर श्री अनूपसिंह जी गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने राष्ट्रगान के साथ-साथ फाइनल मैच का टॉस भी किया और सभी सहयोगियों को मोमेंटो वितरित किए। अपने उद्बोधन में, उन्होंने समाज को प्रेम और समर्पण का संदेश दिया।
इस टूर्नामेंट का आयोजन शाकद्वीपीय सेवग समाज के अध्यक्ष घनश्यामदास शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र, महामंत्री विक्रम, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुनील और समस्त कार्यकारिणी के प्रयास से संभव हुआ। समाज के युवाओं और महिलाओं ने भी इस आयोजन में उत्साह से भाग लिया।