सूरत। गोडादरा विस्तार के राजपैलेस सोसाइटी में चल रही भगवत कथा प्राग्रण में सामाजिक संस्था पारीक विकास ट्रस्ट के सहयोग से रक्त दान शिवर और स्वास्थ्य जांच शिविर रखा गया , जिसमे 132 ब्लड यूनिट एकत्रित किया गया और लगभग 500 बंधुओं ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया।
आज इस कथा की पूर्णाहुति थी।इस शिविर में महिला शक्ति और युवाओ ने जोश के साथ रक्त दान किया , राजपेलेस सोसाइटी और पारीक विकास ट्रस्ट के लोगो ने गर्म जोशी के साथ आज के कार्यक्रम में भाग लिया।
सोसाइटी के अध्यक्ष सरवन सारस्वत और संस्था के मनीष पारीक ने रक्तदाताओ का दुप्पटा से स्वागत किया।