अहमदाबाद।राजस्थान प्रान्त के गढ़ सिवाना नगर के जैन समाज के प्रवासी बंधुओ के संगठन सिवाना सेवा समिति का स्नेहमिलन गांधीनगर स्थित महावीर जैन आराधना केन्द्र , कोबा तीर्थ में आयोजित हुआ जिसमे प्रवासियों ने उत्साह व उमंगपूर्वक भाग लिया।
समिति के सचिव मुकेश आर.कंकुचौपडा ने बताया कि सर्वप्रथम महावीर स्वामीजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के विशेष अतिथि हिमांशु भाई शाह (जीतो एपेक्स वाइस चेयरमैन ) गौतमचंद चौधरी (मैनेजिंग डायरेक्टर सेन्स्टार ग्रुप)
डॉ.हसमुख भाई अग्रवाल) स्नेहमिलन लाभार्थी बाबुलाल सोनमल बालड़,सिवाना सेवा समिति अहमदाबाद के अध्यक्ष अमीत बालड,निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीश्रीमाल , कोषाध्यक्ष रणजीत कानुंगा,संयोजक पराग बागरेचा,ललित रांका,नरेन्द्र जिन्नाणी ने दीप प्रज्वलन कर मंच पर स्थान ग्रहण किया व नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अध्यक्ष अमीत बालड ने स्वागत संबोधन दरम्यान सभी आगन्तुकों का स्वागत कर संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सभी अतिथिगणों व स्नेहमिलन के लाभार्थी बाबुलाल,जगदीश , ललितकुमार,रमेशकुमार बालड़ परिवार का बहुमान किया गया।
कार्यक्रम दरम्यान संघवी माणकचन्द संघवी का समाज व शासन में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सिवाना रत्न सम्मान से सम्मानित कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का अभूतपूर्व सुंदर मंच संचालन ख्याति मेहता,निखिल कानुंगा,भूमि बागरेचा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।