IMG-LOGO
Share:

सूरत के चार युवको द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ की गई थी करोड़ो की ठगी, गिरफ्तार

IMG

सूरत। व्हाट्सएप पर ग्रुप के द्वारा ऐड जारी कर शेयर बाजार में निवेश करवा कर अच्छा मुनाफा देने का लालच देकर रुपए निवेश करवा कर ठगी करने वाले सूरत की गैंग को सूरत क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ में लोगों के साथ की गई ठगी की गुत्थी को सुलझा लिया है।
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम ऑनलाइन से 3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के तीन केस दर्ज हुए थे। ठग गैंग व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा लोगों को ऐड करने के बाद शेयर बाजार में निवेश करवा कर अच्छा मुनाफा देने का लालच देते थे। ये ठग शुरू में जुड़े हुए व्यक्ति को 2-3 हजार रुपए देकर उनका विश्वास जीत लेते थे। उसके बाद उनसे बड़ी रकम लेने के बाद रकम वापस नहीं करते थे। रकम हजम करने के बाद उस व्यक्ति को अपने ग्रुप से ब्लॉक कर देते थे। इस संदर्भ में ठगी के शिकार हुए लोगों ने छत्तीसगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जांच में ठगी करने वालों का मोबाइल नंबर सूरत के होने की जानकारी मिली थी। जिससे छत्तीसगढ़ की पुलिस की एक टीम सूरत आई थी। टीम के लोगों ने सूरत क्राइम ब्रांच की पुलिस के साथ मिलकर करोड़ों की ठगी करने वालों का सुराग पाने में सफल हो गई। अतः पुलिस ने तह तक पहुंच करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महेंद्र उर्फ मालो उर्फ मौलिक भीखू डोहरिया निवासी हरि दर्शन सोसायटी सिंगणपोर, घनश्याम उर्फ लालो भगवान नारोली निवासी नारायण नगर सोसायटी कतारगाम, अभिशेक उर्फ अभी जयंती आजगिया निवासी विन्द्रा वन सोसाइटी कतारगाम, अग्येश प्रवीण शिपाणिया निवासी  अभिनंदन सोसाइटी अंबातलाव कतारगाम को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor