अहमदाबाद-गुजरात में लम्पी वायरस से अभी तक 1000 से अधिक पशुओं की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है। 15 जिलों के लगभग 40,000 पशु इस बीमारी से संक्रमित है। पशुओं में यह संक्रमण सबसे ज्यादा कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका सहित 15 जिलों में फैल गई है।
संक्रमण से पशुओं के शरीर में गांठ उभर जाती हैं। पशुओं की खुराक बहुत कम हो जाती है। कमजोरी के कारण उनकी मौत हो रही है। दूषित पानी और खुराक बंद हो जाने के कारण यह रोग बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। रोग फैलने के बाद उस समय के अंदर ही पशुओं की मौत हो रही है। गुजरात सरकार ने इस बीमारी से संक्रमित 15 जिलों के 1009 गांव में संक्रमित पशुओं के इलाज की व्यवस्था की है। सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है।