वलसाड- गुजरात में संपूर्ण शराबबंदी है और इसका सख्ती से अमल करने की जिसकी जिम्मेदारी है वही शराब के नशे में धुत्त होगा तो माफिया चांदी काटेंगे ही| बोटाद का कथित जहरीली शराबकांड गुजरात समेत देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, ऐसे में वलसाड के अतुल में पुलिस अधीक्षक ने शराब पार्टी में छापा मारकर 1 पीएसआई और 3 कांस्टेबल समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया| दरअसल बोटाद के बरवाला में कथित जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है| बोटाद कांड के बाद गुजरात पुलिस हरकत में आ गई है और विभिन्न शहरों में शराब के अड्डों और भट्ठियों पर छापेमारी कर रही है| इस बीच दक्षिण गुजरात में वलसाड के अतुल स्थित एक बंगले में शराब पार्टी चल रही होने की खबर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजदीप झाला को मिली थी| सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एलसीबी और अन्य पुलिस जवानों के साथ अतुल के बंगले में रेड की| बंगले में बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया गया था| पार्टी में मौजूद 1 पीएसआई और 3 कांस्टेबल समेत 19 लोग शराब पी रहे थे| एसपी ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया| साथ ही घटनास्थल से शराब की 19 बोतलें, 26 मोबाइल, 5 कार और 7 बाइक समेत 26 लाख रुपए से भी अधिक का माल-सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की|