IMG-LOGO
Share:

गुजरात में मौसम की अब तक 67.84 प्रतिशत बारिश, गत वर्ष के मुकाबले दोगुनी

IMG

गांधीनगर- मानसून के दस्तक के बाद से गुजरातभर में सर्वत्र बारिश होने की वजह से राज्य में अब तक मौसम की 67.84 प्रतिशत बारिश हो चुकी है| पिछले वर्ष जुलाई 2021 के मुकाबले दोगुनी बारिश हुई है| गांधीनगर में आज स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर में राहत आयुक्त पी स्वरूप की अध्यक्षता में हुई वेधर वॉच ग्रुप की बैठक में यह जानकारी उन्होंने दी| राहत आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति में दक्षिण गुजरात समेत राज्यभर के मुख्य जलाशयों में पानी आय-व्यय और वर्तमान स्टोरेज इत्यादि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए| इसके अलावा गुजरात में ज्यादा बारिशवाले जिलों में हुई राहत समेत अन्य कार्यवाही के ब्यौरा प्राप्त कर विचार-विमर्श किया| बैठक में मौजूद मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने जारी मौसम में अब तक राज्य में हुई बारिश के आंकड़े और आगामी समय में बारिश की स्थित के बारे में जानकारी दी| बैठक में राहत निदेशक सीसी पटेल, ऊर्जा, मार्ग एवं आवास, जीएसआरटीसी, सीडब्ल्यूसी, इसरो, कोस्ट गार्ड, बायसेग, पंचायत विभाग, फिशरिज, पशुपालन, फोरेस्ट, जीएमबी, जीएसडीएमए समेत अधिकारी मौजूद रहे और आवश्यक जानकारी साझा की| गौरतलब है राज्य में और ऊपरी हिस्सों में अच्छी बारिश होने से गुजरात की जीवनदायिनी माने जाते सरदार सरोवर नर्मदा बांध में फिलहाल 128.68 मीटर यानी 59.95 प्रतिशत भर चुका है| फिलहाल राज्य के 54 डैम जलाशय हाईअलर्ट, 7 अलर्ट पर और 16 जलाशयों पर सामान्य चेतावनी जारी की गई है|

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor