--हाल में किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का विचार नहीं: शर्मा
सूरत। आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री पीवीएस शर्मा द्वारा मंगलवार को आम आदमी पार्टी से राजीनामा दे देने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
पीवीएस शर्मा ने किस कारण से इस्तीफा दिया है, इस बारे में उनसे पूछने पर कहा कि पिछले ढाई वर्ष से आम आदमी पार्टी में जुड़ा हूं और पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता भी हूं। गुजरात विधानसभा का चुनाव हो या स्थानीय चुनाव, परंतु पार्टी द्वारा लोगों की सेवा के लिए हमें कोई मौका नहीं दिया गया। इस लिए आखिर में विवश होकर हमने पार्टी से राजीनामा दिया है। यह पूछा गया कि क्या आप किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ोगे? तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि बहरहाल किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ना है। हम स्वतंत्र रूप से लोगों की सेवा करेंगे। उल्लेखनीय की सूरत महानगरपालिका भाजपा के पूर्व उप प्रमुख तथा मनपा के कॉरपोरेटर के रूप में भी पीवीएस शर्मा ने कार्य करने के बाद आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। परंतु उनके द्वारा अचानक आम आदमी पार्टी से राजीनामा देने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
000