IMG-LOGO
Share:

अभातेयुप की सार संभाल यात्रा परवत पाटिया में

IMG

सूरत।अभातेयुप के द्धारा निर्धारित सार संभाल यात्रा पर्वत पाटीया में दिनांक 23-10-2024 को रात्रि 9.30 बजे अभातेयुप के सहमंत्री प्रथम भूपेश कोठारी की अध्यक्षता में सामुहिक नमस्कार महामंत्र के संगान से शुरू हुई। विजय गीत का संगान परिषद् के भजन मंडली प्रभारी विमल रांका व सहमंत्री प्रथम मुकेश बाबेल ने तथा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सार संभाल यात्रा की अध्यक्षता कर रहे भूपेश कोठारी ने किया। पर्वत पाटीया परिषद अध्यक्ष रवि  मालू ने सभी का स्वागत किया।परिषद मंत्री सतीश  भिमावत ने सत्र 2024-25 में अभी तक किये हुए कार्यो की जानकारी दी। संभाल यात्रा के गुजरात राज्य के संयोजक कुलदीप कोठारी,शाखा प्रभारी रोनक सरनोत, संजय वेदमुथा,प्रकाश छाजेङ,अमित गन्ना,दीपक रांका,मनीष दक,अभिनंदन गादीया,सौरभ पटावरी, मनीष मालू,गौतम बाफना,ज्ञान दुगङ, सौरभ भुतोङिया सभी ने अपने अपने आयाम प्रभार संबंधी जानकारी दी।सभा अध्यक्ष गौत ढलेङीया ने सभी आगन्तुक महानुभावों का सभा की ओर से स्वागत किया।राष्ट्रीय सहमंत्री महोदय ने सेवा संस्कार संगठन तीनों क्षेत्रों में आगे बढने के लिए युवा साथीयों में जोश भरा। परिषद् के भुतपूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया व पुर्व मंत्री पवन बुच्चा ने सदन के समक्ष अपनी जिज्ञासा प्रस्तुत की और उन जिज्ञासाओं का उत्तर राष्ट्रीय सहमंत्री महोदय ने बङे ही सरल तरीके से दिया जिससे तेयुप पर्वत पाटीया के सभी साथीयों ने ऊं अर्हम की ध्वनि से संतुष्टी वयक्त की।दिपावली पुजन कार्यशाला का बैनर अनावरण परिषद् के द्धारा किया गया।परिषद् अध्यक्ष ने चौका सत्कार में 7 दिन के सहयोग की घोषणा की। आभार ज्ञापन निर्वतमान अध्यक्ष दिलीप जी चावत ने किया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor