सूरत।महावीर इंटरनेशनल वीरा अभिलाषा सूरत द्वारा दिनांक 5 अक्टूम्बर को सागर इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन था।सेमिनार में
"क्रोध को नियंत्रण कैसे करें, लक्ष्य को निधारित कर ,कैसे लक्ष्य हासिल करे" विषय पर प्रेरणा वक्ता वीरा विनीता गोलेच्छा ने कक्षा 10,11,12 की 150 से ज्यादा छात्राओं को संबोंधित किया।संयुक्त सचिव राज श्रीबांठिया ने झिझक छोड़ो,चुप्पी तोड़ो,खुलके बोलो विषय पर कक्षा 6 से 12 की बेटियों को महावारी के दौरान कैसे स्वच्छता व इससे होने वाली दिक्कतों से किस तरह से निजात पाये उसकी विस्तृत जानकारी दी।सभी बेटियों को सेनेटरी पेड वितरित किये।स्कूल की प्रिंसिपल चेतना सिंघवी और स्टाफ ने टीम अभिलाषा का आभार प्रकट किया।
इस आयोजन में चेयरमैन सरिता कुंकडा ने महावीर इन्टरनेशनल के उदेश्य व किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी।मंत्री कविता दक, सहमंत्री राजश्री बांठिया मोटिवेटर विनीता गोलेच्छा की सहभागिता रही।