राजकुमार दयानी सूरत से निम्बू खरीदने आये थे।क्राइम ब्रांच ने चोर गिरोह ने पकड़ा
अहमदाबाद।अहमदाबाद से निम्बू खरीदने आये व्यापारी की नजर चुकाकर रिक्शाचालक गैंग ने 1.97 लाख रुपए पार कर लिए।क्राइम ब्रांच पुलिस ने चोर गैंग को गिनती के घण्टो में पकड़ लिया।
वराछा पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहीबाग नरोडा स्थित शिव एक्जीक्यूटा अपार्टमेंट में रहने वाले राजकुमार परमानंद दयानी शाक भाजी का होलसेल तथा रिटेल का व्यापार करते है।गत दिनांक 22.09.2024 को सुबह 4.45 बजे लक्जरी बस से सूरत आये थे।वराछा वैशाली तीन रास्ता पर उतर कर एक रिक्शे में निम्बू खरीदने सरदार मार्केट आने के लिए बैठे थे।इस दौरान रिक्शे की पिछली सीट पट बैठे तीन ठगों ने बैठने में असुविधा होने का कहक़र आगे पीछे खिसकने का बोला।इस दौरान नजर चुकाकर गके में लटकाई पॉकेट की चैन खोलकर जुसमे रखे 1.97 रुपया निकाल दिया।बाद में बैठने की असुविधा हो रही है इसलिए आगे की सीट पर बैठने का कहा।व्यापारी ज्यूँ ही आगे बैठने के लिए रिक्शे से उतरा।रिक्शा चालक व गैंग के सदस्य रिक्शा लेकर रफ्फूचक्कर हो गया।
इस मामले में व्यापारी राजकुमार ने चोर गैंग के खिलाफ वराछा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
इस संदर्भ में सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिनती के घण्टो में रिक्शा चालक आशिफ उर्फ ऐया अजीज गुलाम शेख(क्रान्तिनगर,मीठी खाड़ी लिम्बायत),औऱ उसके मित्र अफजल उर्फ खजूर अलाउददीन शेख(रतनजी नगर लिम्बायत)इसराइल यूसुफ भाई चौहान(रेशमवाड सलाबतपुरा)औऱ इमरान उर्फ सोनू सलीम शेख (इन्दरपुरा बद्री रोड सलाबतपुरा)को पकड़ कर उनके पास से 1.52 लाख, 5500 रुपये के मोबाइल नग 2 तथा 57 हजार कीमत का रिक्शा समेत कुल 3,57,700 रुपये का मुद्दा माल कब्जा चारो आरोपियों को वराछा पुलिस को सौंपा है।