बेगमपुरा की मचमोर एजेंसी के दलाल द्वारा सांगानेर जयपुर के व्यापारियों को माल भिजवाया।दुकान बंद कर हुवे फरार
सूरत।सारोली राधारमण टेक्सटाईल मार्केट(आरआरटीएम) में मांधाता एन.एक्स. के व्यापारी से बेगमपुरा में मचमोर एजेंसी के दलाल ने जयपुर राजस्थान के तीन व्यापारियों को 58.09लाख रुपये का कपड़ा भिजवाया था।तीनो व्यापारी पेमेंट चुकाने के बजाय दुकान बंद कर फरार हो गए।व्यापारी ने दलाल समेत दोनो ठग व्यापारियो के ख़िलाक सारोली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सारोली पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार डिंडोली महादेवनगर सोसायटी विभाग -4 में रहने वाले दिनेशकुमार नरसिंह भाई पाण्डे सारोली स्थित राधारमण टेक्सटाईल मार्केट(आरआरटीएम) में मांधाता एन.एक्स के नाम से कपडे का व्यापार करते है।मोटी बेगमवाडी पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने पुरबाई शेरी में मचमोर एजेंसी के दलाल त्रिलोक पुरोहित ने दिनांक 20.11.2023 से 26.02.2024 के दौरान राजस्थान की ज्योति लाइफ स्टाइल (पता-सांगानेर जयपुर)के नाम से व्यापार करने वाले नरेशकुमार सिंह व महालक्ष्मी टेक्सटाईल(सांगानेर जयपुर) के मालिक गौरानंदन माली तथा जय टेक्सटाईल(सांगानेर जयपुर)के व्यापारी जसपालसिंह को 58,09,265 रुपये का कपड़ा उधार भिजवाया था। तय समयावधि पूर्ण होने के बावजूद तीनो व्यापारियों ने बहाना बनाकर आनाकानी कर समय व्यतीत करते रहे।बाद में भी पेमेंट नही चुकाया व दुकान बंद कर पलायन कर गए।तीनो व्यापारियों के खिलाफ दलाल ने जयपुर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कर करवाई है।
इस मामले में व्यापारी दिनेश पांडे ने सारोली पुलिस थाने में दलाल समेत व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।मामले की जांच एच.आर.राणा कर रहे है