IMG-LOGO
Share:

टेक्सटाइल मार्केट में 65 करोड़ के हुए पलायन में एफआईआर के लिए पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया

IMG

 

--पलायन में फंसे वीवर्स इको सेल में भी करेंगे अर्जी,गृहमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस पर ली मुलाकात

सूरत। ग्लोबल टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारी द्वारा किए गए 65 करोड़ के पलायन में पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश जारी किया है। इस संदर्भ में पलायन के शिकार हुए व्यापारियों ने कमिश्नर से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि भोग बने व्यापारी इको सेल में भी इस मामले को लेकर शिकायत करेंगे।

टेक्सटाइल मार्केट में 65 करोड़ के हुए पलायन को लेकर हाल में चर्चा तेज हो गई है। किराए पर दुकान लेकर मात्र 18 माह से टेक्सटाइल का धंधा करने वाला 26 वर्षीय युवक ने हिस्सेदारी में दो कंपनियों को शुरू किया था। इस बीच पिछले तीन-चार दिनों से सही भागीदार लापता हो गए हैं। जिससे पलायन के शिकार हुए व्यापारियों ने होगा फोगवा में शिकायत किया हैं। फोगवा के नेतृत्व में सभी वीवर पुलिस कमिश्नर से जाकर शिकायत की। इसके बाद कमिश्नर ने वीवरों की शिकायत सुनकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश दिया है।

उमरवाड़ा स्थित ग्लोबल मार्केट में एडीएस कल्चर के भागीदारों ने सैकड़ो वीवर्स से ग्रे कपड़ा उधार खरीदी किया था व दुकान बंद कर फरार हो गए।भोग बने वीवर्स का कहना कि पूर्वनियोजित योजना से ग्लोबल मार्केट में दुकान मार्केट में दुकाने शुरू कर वीवर्स के साथ करोड़ो की धोखाधड़ी की गई है।जिससे वीवर्स मुश्किल में आ गए है।काफी वीवर्स का पैसा फसा होने के बावजूद सामने नही आ रहे है।एडीएस कल्चर के भागीदारों में 100 से ज्यादा वीवर्स का करोड़ो रूपये फस गए है।जिसकी शिकायत वीवर्स संगठन में करने पर फोगवा ने बकाया वीवर्स के जरूरी कागजात संग्रह किये है।फोगवा ने व्यापारी के खाते ,बैंक व घर का पता लगाने पर जो पते दिये गए है वह भी गलत बताया जा रहा है।

टेक्सटाईल मार्केट में सबसे बड़ी धोखाधड़ी, वीडियो कॉन्फ्रेंस पर गृह मंत्री से की बातचीत

ग्लोबल मार्केट के व्यापारी द्वारा 100 वीवर्स के साथ 60-65 करोड़ रुपये धोखाधड़ी के संदर्भ में फोगवा प्रमुख अशोक जीरावला के मार्गदर्शन में ठगी का भोग बने वीवर्स,35 विविध वीविंग सोसायटी के प्रमुखों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से गृह मंत्री हर्ष संघवी से बातचीत कर सूरत के इतिहास योजनाबध्द तरीके से हुई सबसे बड़ी धोखाधड़ी के संदर्भ में बातचीत की।

गृहमंत्री हर्ष संघवी ने फोगवा के विविध प्रमुखों की बात सुनी व कहा कि इस केस में जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नही जाएगा।पलायन करने वाले व्यापारी की हर एक जानकारी एकत्र कर इस केस के जड़ तक पता लगाया जाएगा।इस केस में ठग व्यापारी के साथ पर्दे के पीछे से कौन सहयोग कर रहा था उन तक पहुँचने का प्रयास किया जाएगा।ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावर्ती न हो।

गृहमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस पर ली मुलाकात पर कहा कि उद्योग व कानून के बीच एकरूपता होनी चाहिए।इस बातचीत के प्रतिभाव स्वरूप गृहमंत्री ने कहा कि सूरत पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर से मिलकर इस केस की जानकारी देंगे।फोगवा प्रमुखों ने पुलिस आयुक्त से मिलकर इस केस की जानकारी दी।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में बाबू भाई सोजित्रा,सुरेश भाई शेखलिया,चेतन रामाणी, जयंती जोलवा,सवजी धामेलिया,संजय देसाई आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor