बाड़मेर। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास कमेटी बाड़मेर ने अध्यक्ष अशोक धारीवाल के नेतृत्व में मंगलवार को सूरत पाल में विराजमान खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. को आगामी 2025 के चातुर्मास को बाड़मेर में करने के लिए पुनः विनति की गई। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास कमेटी के सचिव बाबुलाल बोथरा हेमरत्न व कोषाध्यक्ष बाबुलाल छाजेड़ कवास ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास कमेटी बाड़मेर द्वारा 16 जुलाई 2024 को सूरत चातुर्मास प्रवेश पर व मंगलवार को श्री कुशल कान्ति खरतरगच्छ जैन संघ सूरत पाल में चातुर्मास आराधना के लिए विराजमान खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. को धवल सेना के साथ व परम पूज्या माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी व बहन म.सा. विधुतप्रभा श्रीजी आदि ठाणा का आगामी 2025 का चातुर्मास खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर में करने की भाव भरी विनति की गई। छाजेड़ ने कहा कि खरतरगच्छाधिपति का बाड़मेर नगर पर बहुत उपकार है और बाड़मेर संघ आपके चातुर्मास को आतुर है। विनति करने के बाद आचार्यश्री ने कहा कि जब भी आगामी चातुर्मास का निर्णय करेंगे तब आपकी विनति व भावनाओ को ध्यान में रखा जायेगा। विनति के दौरान अध्यक्ष अशोक धारीवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भंसाली,सचिव बाबुलाल बोथरा हेमरत्न, कोषाध्यक्ष बाबुलाल छाजेड़ कवास,ट्रस्टी मोहनलाल घीया, पवन छाजेड़ ठकोणी,बाबुलाल छाजेड़,सम्पतराज नाहटा,रमेश धारीवाल,प्रकाशचन्द सेठिया,अशोक संखलेचा पपसा,सोहनलाल चौपड़ा,गौतमचन्द बोथरा,प्रकाशचन्द तातेड़,मांगीलाल मालू सूरत,सम्पतराज धारीवाल,रतनलाल संखलेचा,सम्पतराज बोथरा दिल्ली,छगनलाल घीया,चम्पालाल छाजेड़ पारले, एडवोकेट गौतमचन्द बोथरा,कैलाश हालावाला,अमृतलाल पारख,जगदीशचन्द भंसाली पाली,रमेश कानासर,सुनिल बोथरा सहित संघ के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।