दुकाने भाड़े पर लेकर ग्रे कपड़ा खरीद व्यापारियों को पेमेंट न चुकाकर किया था पलायन
सूरत।रिंग रोड अनपूर्णा मार्केट में 11 वर्ष पूर्व सन 2013 में काम करने वाले ठग व्यापारी ने अलग अलग व्यापारियों से 2.19 करोड़ रुपये का ग्रे कपड़ा उधार खरीद कर दुकाने भाड़े रखकर वहां से ग्रे कपड़ा बेचकर व्यापारियों को रुपया चुकाए बिना ही पलायन करने वाले ठग के खिलाफ 11 वर्ष पूर्व सलाबतपुरा में मामला दर्ज हुआ था।इतने वर्षों से फरार व्यापारी की अठवालाइन्स चौपाटी पर होने की सूचना पर लोकल क्राइम ब्रांच ज़ोन- द्वारा पकड़ लिया गया।
वर्ष 2013 में अनपूर्णा मार्केट में ललित सेठ की दुकान धरती क्रिएशन में नौकरी करने वाला मुम्बई निवासी भावेश अमृतलाल जैन कपडे की दलाली भी करता था।इस दौरान ज्यादा रुपया कमाने के लालच में भावेश जैन ने अलग अलग व्यापारियों से कुल 2.19 करोड़ का ग्रे कपड़ा उधार खरीद कर ग्रे कपड़ा इधर उधर सस्ते में बेच व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर फरार हो गया था।
11 वर्षो से फरार आरोपी की अठवा लाइन्स चौपाटी पार्किंग में होने की जानकारी एलसीबी जोन-4 के हे.को.ईश्वर थोभण भाई औऱ प्रवीण श्यामजी भाई को मिलने पर भावेश जैन को पकड़ लिया।