IMG-LOGO
Share:

गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन की वार्षिक एवं कार्यकारिणी सभा का आयोजन

IMG

सूरत।गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन की वार्षिक एवं कार्यकारिणी सभा का आयोजन  दिनांक  22 सितंबर 2024 रविवार को धरमपुर स्थित बीआर इंटरनेशनल  स्कूल में किया गया, जिसमें सूरत,अहमदाबाद, नवसारी,वापी,सिलवासा, उमरगाम,वलसाड एवं धर्मपुर से  लगभग 125 से अधिक अग्रवाल समाज के सदस्य उपस्थित हुए।
सभा मे  प्री-वेडिंग शूटिंग न करने और शादी की सालगिरह एवं जन्मदिन को सनातन धर्म के अनुसार मनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
वलसाड अग्रवाल समाज के अध्यक्ष  मुकुलराज अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया,जिसके बाद पुरुषोत्तम अग्रवाल ने सभा का संचालन किया और पिछली बैठक की कार्यवाही को सदन में प्रस्तुत किया,जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। मुख्य वक्ताओं में अध्यक्ष  रामकरण बाजारी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता खेतावत,राष्ट्रीय महामंत्री  विनोद अग्रवाल,महामंत्री शरद अग्रवाल और कोषाध्यक्ष भवानी शंकर जालान,महिला अध्यक्ष पुष्पा बिंदल शामिल रहे, जिन्होंने समाज के हित में अपने विचार साझा किए। सूरत से 35 सदस्य (पुरुष एवं महिलाएं) सभा में उपस्थित रहे, जिनमें सूरत जिला युवा अध्यक्ष विजय सरावगी, उप महामंत्री सीतेश बंसल,पुखराज अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल,जसवंत सरावगी,महिला सचिव श्रीमती अनीता भालोठिया और कोषाध्यक्ष श्रीमती हीना बंसल प्रमुख है। सभा के समापन के बाद सभी सदस्यों ने भाव भावेश्वर महादेव एवं श्रीमदराजचंद्र मिशन के दर्शन किए और आध्यात्मिक शांति प्राप्त की। आयुष्मान भव ट्रस्ट के अरुण ऋषि स्वर्गीय ने सभा को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन दिया और "एक दवा निराली 15 सेकंड की ताली" के बारे में जानकारी दी। वार्षिक सभा में समाज के रीति-रिवाजों और परंपराओं को सुदृढ़ करने के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। सभा के माध्यम से समाज के सदस्यों में एकजुटता और आध्यात्मिक अनुभव का आदान-प्रदान हुआ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor