सूरत।श्री कुशल कांति खरतरगच्छ जैन श्री संघ पाल में हुआ तपस्वियों का पारणा
सूरत। शहर के पाल में श्री कुशल कांति खरतरगच्छ जैन श्री संघ पाल स्थित श्री कुशल कांति खरतरगच्छ भवन में युग दिवाकर खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. सा. की निश्रा में रविवार 8 सितंबर को तपस्वियों का पारणा हुआ। अट्ठाई और अट्ठाई से उपर की सभी तपस्याओं का शाही पारणा ( मासक्षमण, 51, 45, 36, इत्यादि) सुबह ठीक 8 बजे श्री कुशल कांति खरतरगच्छ जैन भवन में हुआ।
महामंगलकारी सिद्धितप के दोनों टाइम के बिआसणे श्री सुधर्म प्रवचनपुरम मंडप में हुआ। सुबह की नवकारसी, दोपहर का श्री संघ स्वामीवात्सल्य और शाम का श्री संघ स्वामीवात्सल्य श्री शालीभद्रपुरम भोजन खंड में हुआ। इसके लाभार्थी गवरीदेवी उदयराजजी मंडोवरा परिवार सिणधरी, सूरत था। संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंडोवरा और युवा परिषद के अध्यक्ष मनोज देसाई ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संवत्सरी महापर्व की भव्य आराधना करके सांवत्सरिक प्रतिक्रमण करके सकल श्री संघ को खमाने के बाद सोमवार 9 सितंबर को 51 उपवास और महामंगलकारी सिद्धितप का शाही पारणा सुबह 8 बजे श्री मोढ वणिक वाड़ी में होगा। सुबह की नवकारसी, दोपहर और शाम का श्री संघ स्वामीवात्सल्य श्री शालीभद्रपुरम भोजन खंड में होगा। इसके लाभार्थी शा शांतीलालजी लालचंदजी केवलचंदजी मंडोवरा परिवार सिणधरी, सूरत है।
गुरुदेव ने आज सभी युवा परिषद के युवाओं से कहा कि आपने शासन की खूब सेवा की है इसी शक्ति के साथ हरदम शासन की सेवा करते रहना है
10 तारीख को सुबह 8 बजे सभी तपस्वी का वरघोड़ा होगा