IMG-LOGO
Share:

सप्त दिवसीय सीपीएस कार्यशाला का दिशांत समारोह

IMG

 सुरत।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद - सूरत द्वारा सप्त दिवसीय कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) कार्यशाला-दीक्षांत समारोह का आयोजन अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश मेहता की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन,सिटीलाइट हुआ।

मुख्य अतिथि नानालाल राठौड़ महामंत्री,आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति -सूरत),राष्ट्रीय प्रशिक्षक महावीर भटेवरा,विशिष्ट अतिथि अमित सेठिया (संगठन मंत्री अभातेयुप),कुलदीप कोठारी (शाखा प्रभारी,सूरत),अभातेयुप परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही।
अभातेयुप सीपीएस प्रशिक्षक के रूप में महावीर भटेवरा,श्रीमती नूतन लोढ़ा,आकाश शाह जिन्होंने अलग-अलग दिन अपना प्रशिक्षण प्रदान किया।

तेरापंथ युवक परिषद,सूरत के अध्यक्ष अभिनंदन गादिया द्वारा वक्तव्य दिया गया।
सीपीएस कार्यशाला के 26 सम्भागी विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि सीपीएस एक ऐसी कार्यशाला है जहां तीन-तीन पीढियो तक का एक स्टेज पर एक साथ आना और परफॉर्मेंस करना संभव हो पाता है।
सीपीएस टीम के अथक परिश्रम से कार्यशाला सफलतम रही। आभार व्यक्त मंत्री श्री सौरभ पटावरी द्वारा किया गया।कार्यशाला के सभी संभागी, संभागी के फैमिली मेंबर, ट्रैनर और पदाधिकारियों ने गण पूज्य प्रवर के महावीर समवसण में दर्शन  किये व आचार्य श्री का मंगल उद्बोधन तथा मंगल पाठ सुनकर कृतार्थ हुए।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor