सुरत। सूरत पर्वत पाटिया कुशल दर्शन सोसाइटी में खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री मणिप्रभ सूरी जी महाराजा की आज्ञानुवर्ती डॉ विद्युत प्रभा श्री जी म.सा की शिष्या डॉ नीलांजना श्री जी म. सा. के सानिध्य में आज खरतर गच्छ दिवस के उपलक्ष में "कौन बनेगा खरतर गौरव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बाड़मेर जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तातेड,चातुर्मास कमिटी के अध्यक्ष प्रकाश मालू और केयुप के राष्ट्रीय सह सचिव गौतम जैन कगाऊ ओर केयुप पर्वत पाटिया के अध्यक्ष संपत भंसाली के द्वारा शासन ध्वज वंदन किया गया।
शासन ध्वज से कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद यह केयुप है हमारा गीत से ध्वज के साथ युवाओ ने संघ व गच्छ परंपरा का अभिनंदन किया। गुरूवर्या श्री जी के मंगलाचरण के साथ खरतरगच्छ के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया गया। गुरूवर्या श्री जी द्वारा स्क्रीन पर प्रश्नोत्तरी में 11 ग्रुपो ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान जिनकुशल सूरी ग्रुप(खरतर गौरव),द्वितीय स्थान जिनचंद्र सूरी ग्रुप और तृतीय स्थान जिनेश्वर सूरी ग्रुप ने प्राप्त किया।"कौन बनेगा खरतर"गौरव में जो ग्रुपों ने जीत दर्ज की उन सभी को पुरस्कृत किया गया।
दो घंटे के कार्यक्रम में कुल सात राउंड थे! जिसमें करीबन 77 सवाल पूछे गए.सभी ने पिछले कई दिनों से तैयारी के बाद अपने जवाब दिए और अपना भाग्य आजमाया. कार्यक्रम का संचालन केयुप पर्वत पाटिया शाखा द्वारा किया।केयुप अध्यक्ष संपत भंसाली द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। केयुप पर्वत पाटिया द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों को प्रभावना भी दी गई ।मंच का सफल संचालन गणपत भंसाली द्वारा किया गया।