वैष्णवाचार्यों, संतों और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ हजारों श्रद्धालु रैली में शामिल हुए
सूरत।बॉलीवुड में हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म के रीति-रिवाजों का अपमान करने वाली फिल्मों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद सूरत की ओर से शनिवार को सूरत में एक विशाल मौन रैली का आयोजन किया गया। रैली में विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ सनातन धर्म के संत, वैष्णवाचार्य और हजारों सनातन धर्म प्रेमी शामिल हुए।
बॉलीवुड फिल्मों द्वारा हिंदू संस्कृति पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ शनिवार को सूरत के वनिता विश्राम मैदान से एक मौन रैली का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित इस रैली में विश्व हिंदू परिषद के कई नेताओं के साथ-साथ सनातन धर्म के साधु संत और वैष्णव संप्रदाय के कई वैष्णवाचार्य भी शामिल थे. बता दें कि हाल ही में आमिर खान के बेटे के डेब्यू के लिए नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म रिलीज हुई थी।महाराज नाम की इस फिल्म में वैष्णव संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य प्रस्तुत किए गए हैं। महाराज की रिहाई से पहले गुजरात हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी। कुछ दिनों बाद हाई कोर्ट से रोक हटते ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म रिलीज कर दी। फिल्म महाराज की रिलीज के बाद वैष्णवों और सनातन धर्मियों में गुस्सा फैल गया, जिसके चलते फिल्म के प्रसारण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग वाले संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उस समय विश्व हिंदू परिषद ने बॉलीवुड की मनमानी के विरोध में एक मौन रैली का आयोजन किया था।शनिवार सुबह वनिता विश्राम मैदान से शुरू हुई रैली का समापन कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को अर्जी देकर किया गया।