सूरत। श्री श्याम सेवा परिवार स्टार गैलेक्सी द्वारा मोक्षदायिनी निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर सोमवार सुबह श्री श्याम निशान ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवा परिवार के राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया की निर्जला एकादशी का हमारे ग्रंथों में काफ़ी महत्व बताया गया है। निर्जला एकादशी का व्रत को करने से सभी 24 एकादशियों का फल प्राप्त होता है। भगवान श्री विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी पर श्री श्याम निशान ध्वज शोभा यात्रा सुबह 7 बजे टेनिस कोर्ट स्टार गैलेक्सी में बाबा श्याम की पूजा अर्चना ,ज्योत के पश्चात बाबा श्याम , सालासर बालाजी के भजनों से बाबा श्याम को रिझाते हुऐ भक्तों ने बाबा की निशान यात्रा निकाली। निशान यात्रा के समापन पर सूरत धाम श्री श्याम मंदिर में 18 निशान ध्वज अर्पित किए गए। निर्जला एकादशी पर बाबा श्याम को निशान अर्पण करने पर बहुत ही फलदाई एवम मोक्ष प्रदान करने वाला होता है। श्री निशान ध्वज यात्रा मे श्री श्याम सेवा परिवार के राजेश भारूका,जुगलकिशोर अग्रवाल,सुमित बंसल,पवन पोद्दार,दिव्य भारूका,रवि जोगाणी,विष्णु अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।