"आजीवन खुश रहने का मंत्र" सेमिनार का हुआ आयोजन
सूरत।नारायण रेकी सत्संग परिवार एवं साल शाइन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा "आजीवन खुश रहने का मंत्र" पर सेमिनार का आयोजन रविवार को दोपहर दो बजे से इंडोर स्टेडियम में किया गया।
परिवार की रंजना अग्रवाल एवं रचना छापरिया ने बताया कि सेमिनार में नारी रत्न राजेश्वरी मोदी "राजदीदी" द्वारा जीवन को सार्थक बनाने एवं मार्गदर्शन करने पर व्याख्यान दिया गया। दीदी ने बताया कि जो हम देते है, वही हमारे पास लौटकर आता है। हम बबूल का पेड़ लगा रहे है एवं हमें खाना आम है तो हमे पेड़ भी आम का ही लगाना पड़ेगा। दीदी ने बताया कि दूसरों के हक़ का लेने से, अनैतिक सम्बन्ध रखने से स्वास्थ्य ख़राब रहता है, घर में दुःख, दरिद्रता और अशांति आती है। फादर्स डे के मौक़े पर दीदी ने कहा कि हमारी मूल ताक़त हमारे माता-पिता के साथ का रिश्ता है। एक माँ प्यार की प्रतिमूर्ति होती है, लेकिन पिता एक सुपर हीरो होता है। हर पिता अपना शत प्रतिशत देता है, मार्गदर्शन, समर्थन, प्रोत्साहित करता है ताकि उसके बच्चे बेहतरीन जीवन जी सके। नारायण का आभार करते हुए कहा कि हमे अपने पिता के प्रति कृतघ्ता प्रेम, सम्मान, देखभाल व्यक्त करने का अवसर दिया है। हमें सभी पिता की बिना शर्त सम्मान एवं देखभाल करना चाहिए। सेमिनार में दीदी ने बताया कि शब्दों में इतनी ताक़त है कि जो हमारे भाग्य में नहीं है, उसे भी हमारी और आकर्षित करके ले आती है। सेमिनार में दो हज़ार से अधिक लोग उपस्थित रहें। ज्ञात रहे कि नारायण रेकी परिवार एक सामाजिक संस्था है एवं इसके द्वारा समय-समय पर वाटर कूलर सेवा, गौशाला, स्कूल आदि में कार्यक्रम किए जाते है।