ओयो होटल में आग लगने से अफरातफरी मची,अंदर फसे तीन लोगो को दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू कर बचाया
सूरत।शहर के गोदादरा विस्तार में स्थित मिडास स्क्वायर के एक ओयो होटल में शनिवार सुबह आग लग गई। आग की घटना के कारण होटल के कर्मचारी और वहां मौजूद लोगो में भगदड़ मच गई। घटना के बारे में जानकारी दिए जाने पर चार अलग अलग फायर स्टेशनों से दमकलकर्मियों का काफिला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की गई।
फायर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंगारू सर्कल से गोडादरा जाने वाले मेन रोड परवत गांव में मिडास स्क्वयर है।यहाँ तीसरी और चौथी मंजिल पर लक्ष्मी कुबेर किंग(ओयो) होटल है। शनिवार सुबह 7.30 बजे होटल में आग लगने के बारे फायर कंट्रोल रूम में कॉल किया गया,जिसके बाद बाद पूणा, डुंभाल, मानदरवाजा और डिंडोली फायर स्टेशनों से दमकलकर्मियों का काफिला घटना स्थल के लिए रवाना हुआ, तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आग की लपटे तथा धुंआ बाहर तक दिखाई देने लगा था। एलिवेशन जलने लगा था। घटना के वजह से होटल के कर्मचारी और मौके पर मौजूद लोगो में भगदड़ और अफरातफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए मशक्क्त शुरू की।
फायर ऑफिसर जयदीप इसरानी ने बताया कि आग होटल की तीसरी और चौथी मंजिल तक फैल गई थी। होटल के अंदर किशन गणेश चौधरी, महिपाल सिंह और मदन सिंह अंदर फंस गए उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग समेत पूरी स्थिति पर काबू पा लिया गया। हालांकि,गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।