मदुरवायल,चेन्नै।युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री हिमांशु कुमार जी ठाणा 2 के सानिध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा चेन्नई की नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से शुरू हुई।महासभा के आंचलिक प्रभारी विमल चिप्पड़ ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा चेन्नई के कार्यकारी अध्यक्ष उगमराज सांड ने नव चयनित अध्यक्ष अशोक खतंग को शपथ दिलाते हुए आगामी कार्यकाल हेतु मंगल कामना की।श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा चेन्नई के अध्यक्ष अशोक खतंग ने वर्ष 2024-26 के लिए पदाधिकारियों की घोषणा की।
अध्यक्ष - श्री अशोक खतंग,निवर्तमान अध्यक्ष - श्री उगमराज सांड,उपाध्यक्ष-1 - श्री हरिसिंह हीरावत,उपाध्यक्ष-2 - श्री महेन्द्र मांडोत,उपाध्यक्ष-3 - श्री कमलेश नाहर,उपाध्यक्ष-4 - श्री प्रवीण बाबेल,उपाध्यक्ष-5- श्री मदनलाल सुराणा,मंत्री - श्री गजेंद्र खाँटेड,सह मंत्री -1 - श्री मनोज डूंगरवाल ,सह मंत्री -2 - श्री राजेन्द्र आंचलिया,कोषाध्यक्ष -श्री प्रवीण समदड़िया,संगठन मंत्री - श्री चंद्रेश चिप्पड़,प्रचार प्रसार मंत्री - श्री संतोष सेठिया,नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अशोक खतन्ग ने नवगठित टीम को शपथ दिलाई।
मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ने अपने पावन उद्बोधन में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को विनम्रता, वाणी संयम रखने और व्यवहार कुशल बनने की सीख प्रदान करते हुए संस्था के प्रति पूर्ण समर्पित रहने की विशेष प्रेरणा दी।
मुनि श्री हेमंत कुमार जी ने ओजस्वी वक्तव्य के माध्यम से सबको प्रेरित किया।महासभा की ओर से देवराज आच्छा, प्यारेलाल पितलिया ने नवगठित टीम को सफल कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। मंत्री गजेंद्र खाँटेड ने पधारे हुए सभी महानुभावों, श्री मीठालाल बाफना परिवार तथा कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था के लिए श्री सुरेश बाफना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रखर वक्ता गौतम सेठिया ने किया।कार्यक्रम में सभा व महिला मंडल के अनेक पूर्वाध्यक्ष,महिला मंडल अध्यक्षा लता पारख,मंत्री हेमलता नाहर ,तेयुप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप मूथा एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।