ललना के जाल में फसा कर ठग गिरोह ने 15 लाख रूपये ऐठ लिए थे
सूरत।रांदेर में जैन अप्लायंस के व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर 15 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद जहांगीरपुरा पुलिस ने तीन और को गिरफ्तार किया है।
जहांगीरपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रांदेर रोड निवासी जैन उपकरण विक्रेता को एक महिला ने मंदिर की माप लेने के बहाने अपने घर बुलाया था। जब कारोबारी जहांगीरपुरा स्थित इस महिला के घर पहुंचा तो महिला ने बेडरूम में मंदिर होने की बात कही और कारोबारी को बदनाम करने की नियत से कमरे का दरवाजा बंद करने लगी। ठीक उसी समय पुलिस के भेष में चार लोग घुस आये और धमकी देकर समझौते के 15
लाख रुपये ऐठ लिये। धमकी से तंग आकर व्यापारी ने जहांगीरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इससे पहले पुलिस ने नवसारी-एरु में कैवल फार्म पर घेराबंदी कर रमेश उर्फ राम वल्लभ नावडिया, राहुल रमेशभाई कथीरिया, माया भागाभाई सईदा और केतन मगनभाई भादाणी को गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच शहर पुलिस की एसओजी पुलिस ने हरेश उर्फ नाभाई हिम्मतभाई खेराला (निवासी गीतानगर सोसायटी, पूणागाम) को मोराभागल से दबोच लिया था। आरोपी हरेश ने ठग गिरोह के लिए घर की व्यवस्था करने में भूमिका निभाई थी। इसके अलावा जहांगीरपुरा पुलिस ने हनीट्रैप में शामिल तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें याग्निक प्रवीणभाई लाठिया (निवासी- वलमनगर, सरथाना, दुर्गादेवी उर्फ दक्ष महेशभाई बलदानिया (निवासी-ईश्वरदर्शन अपार्टमेंट, कुंभारिया), केतकीबेन उर्फ काजल रामेभाई मुंजपरा (निवासी- राधेविला अपार्टमेंट ननसाद कामरेज सूरत) को गिरफ्तार कर आगे की जांच पीएसआई ए. पी. घरिया कर रहे है।