IMG-LOGO
Share:

सूरत कपड़ा मार्केट के व्यापारियों के साथ 1.32 करोड़ की ठगी करने वाला मुंबई से गिरफ्तार

IMG

आरोपी ने ठगी के पैसे बार में उड़ाने के साथ फ्लैट भी खरीद लिया था

सूरत । सूरत टेक्सटाइल मार्केट के एक व्यापारी सहित अन्य कई व्यापारियों से कपड़ों का माल खरीदने के बाद उन्हें करोड़ों रूपये का चूना लगाकर लंबे समय से फरार चल रहे चीटर को सूरत की इको सेल ने मुंबई से धर दबोचा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इको सेल की टीम ने ठोस जानकारी के आधार पर मुंबई के मीरा रोड स्थित एआरआईएन होटल में से आरोपी मेहुल प्रवीण जागानी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शहर के अलग अलग व्यापारियों से संपर्क बनाकर उनसे विश्वास संपादन कर खुद की फर्जी पेढ़ी बताकर कई व्यापारियों से माल खरीदा था। शुरू में उपरोक्त व्यापारियों को माल का पेमेंट देकर उन्हें विश्वास में ले लिया और फिर बाद में शिकायतकर्ता प्रफुल भरोडिया तथा अन्य कई व्यापारियों से कुल 1.32 करोड़ का माल खरीदने के बाद किसी को भी पेमेंट नहीं दिया था।

सभी के साथ ठगी की थी और फरार हो गया था। इतना ही नहीं आरोपी ने करोड़ों की ठगी से हासिल किए पैसो में से मुंबई मीरा रोड पर ओसवाल ऑर्चिड बिल्डिंग में 56 लाख रूपये में फ्लैट खरीदा था। इसके अलावा बाकी के पैसे मौज शौख और बार में उड़ा दिए थे। इधर आरोपी के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में ठगी का मामल दर्ज था और पुलिस उसकी तलाश में थी। लम्बे समय से फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor