सूरत।आगामी 10 से 12 मई को तीन दिवसीय संकल्प पर्व की तैयारियां अपने पूर्ण वेग से चल रही है उसी कड़ी में आज सूरत विप्र फाउंडेशन के 19 समाज के अध्यक्षों की मीटिंग हुई जिसमें सभी समाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में तन मन और धन से सहयोग करने का आश्वासन देते हुए ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने हेतु अनेक सुझाव दिए ।मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष तुलसी भाई राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई जिसमें संकल्प पर्व संयोजक कल्पेश रावल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए सभी से सहयोग की अपील की ।
मीटिंग में पार्षद दिनेश राजपुरोहित व विजय भाई चौमाल ने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाने की अपील की।विजय भाई ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ये सूरत विप्र समाज की विशिष्ट उपलब्धि होगी। इस अवसर पर पालीवाल समाज से बाबूलाल पालीवाल,सारस्वत समाज से द्वारका सारस्वत,खण्डेललाल समाज से राजकुमार बोचिवाल,साँवर माटोलिया,पारीक समाज से सोमदत्त पारीक,श्रीमाली समाज से मुकेश भाई श्रीमाली,गौड़ समाज से निर्मल शर्मा,गोमतीवाल समाज से नथु भाई,मारवाड़ गोड़ समाज से दामोदर गौड़,नागदा समाज से पुखराज पुजारी ,सेवक समाज के घनश्याम सेवक के अलावा भरत भाई दवे ,गिरधारी राजपुरोहित,मनीष पारीक उपस्थित रहे।
संस्था के रामावतार पारीक में बताया कि इस संकल्प पर्व में ब्राह्मण समाज के 19 समाजो के सूरत में रहने वाले सभी बंधुओं अपने परिवार के साथ उपस्थित रहेंगे,इसके अलावा सनातन समाज के सभी समाज अध्यक्ष या प्रतिनिधि भी संकल्प पर्व से सम्मिलित होंगे।
राजस्थान अंचल के मशूर गौ संत और भजन सम्राट द्वारा भजनों को प्रस्तुति इस कार्यक्रम के दौरान होगी