सूरत।सूरत कपड़ा बाजार की व्यापारिक समस्याओं को देखते हुए रघुकुल मार्केट में रघुकुल समाधान कमिटी के श्रवण जी मंगोटिया की अध्यक्षता में व्यापारियों के हित में उनकी पेमेंट वा अन्य व्यापारिक समस्या निवारण के लिए कमिटी ने कार्य शुरू किया है।कमेटी में संतोष अग्रवाल वा राजीव ओमर की देख रेख में हर शनिवार को कमिटी कार्य करेगी।
प्रथम बैठक में अध्यक्ष श्रवण मंगोटिया ने बताया कि रघुकुल मार्केट में ब्रोकर के द्वारा किराए पर लगाई दुकान के दुकानदार को दो साल का आयकर रिटर्न व 3 व्यापारियों का रिफ्रेंस के साथ कमिटी मेंबर के हस्ताक्षर होना आवश्यक होगा। कमिटी से NOC लेने के बाद ही होगी उस दुकान का गेट पास जारी होगा।
द्वितीय बैठक तक कुल 57 पार्टियों ने 122 व्यापारियों के खिलाफ अर्जी दी जिसमे एक करोड़ रूपये के लेन देन के मामले सामने आए ।जिसकी सुनवाई मंगलवार वा शनिवार को की जाएगी।काफी सारे बाहर मंडियों के व्यापारियों के मामले पर व्यापारियों से बात चीत करके हल किया जाएगा। 2 सप्ताह के दौरान 9 पार्टी का 22 लाख 67हजार 413रुपए का रिकवरी चेक के द्वारा हुई हैं। पेमेंट मंगवाने का प्रयास जारी हैं।आने वाले समय में कई ऐसी मुहिम चलाई जाएंगी जिससे की व्यापारी की समस्या का निराकरण किया जा सके।
इस मीटिंग के द्वारा एडवोकेट राकेश मौर्य जी उपस्थित रहे।आपसी बातचीत से यदि मामले का समाधान नहीं हो पाया तो कानूनी मदद ली जाएगी।