भजन संध्या एवं सुंदरकांड पाठ का होगा आयोजन
सूरत।श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल द्वारा 20वें वार्षिक
महोत्सव के उपलक्ष में 4 फरवरी को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम परवत पाटिया,मॉडल टाउन के पीछे मॉडर्न इंग्लिश स्कूल प्रांगण में सालासर धाम के पुजारी अनुज एवं महाकाल मंदिर (उज्जैन )के प्रधान पुजारी प्रदीप गुरु की सानिध्यता में होगा।
जिसमें समस्तीपुर की भजन गायिका रेशमी शर्मा ,कानपुर के संदीप दीक्षित,मुंबई की गिन्नी कौर,कोलकाता के धरणीधर दाधीच एवं श्वेता कौशिक तथा सूरत के सुरेश जोशी अपनी मधुर आवाज से बाबा को रिझाएंगे। इस अवसर पर सालासर बाबा एवं महाकाल मंदिर उज्जैन का अलबेला एवं आनोखा भव्य दरबार श्रृंगारित कर अखंड ज्योत की जाएगी और सवामणी तथा 56 भोग अर्पित किया जाएगा।इससे पहले सुबह में 9.00बजे माडल टाऊन मानस मंडल द्धारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ
किया जायेगा एवं दोपहर को विशाल भंडारा होगा ।समारोह का उदघाटन राजकुमार अग्रवाल, आलोक
अग्रवाल एवं भगवान भाई चांडक द्धारा किया जायेगा ।इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे। मंडल के संरक्षक सत्यनारायण गोयल ,अध्यक्ष चैनसुख झंवर, उपाध्यक्ष बंटी गुप्ता, सचिव महावीर रांदड़ ,सह सचिव तुलसीराम हेडा, कोषाध्यक्ष पवन रांदड एवं सूचना प्रसारण मन्त्री ओंकार मिश्र सहित सभी पदाधिकारी, नवयुवक मंडल मुख्य सदस्य एवं महिला मंडल जोरदार तैयारी में लगे हुए हैं।