सुभाष राठी मेन ऑफ द मैच,पंकज राठी बने मेन ऑफ द सीरीज
सूरत।शहर में जनवरी महीने में प्रवासी समाजो द्वारा कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है।हाल में कई समाजो द्वारा क्रिकेट मैचों का आयोजन किये जा रहे है।जिसमे समाज की युवा खेल प्रतिभाओ के उत्क्रष्ट प्रदर्शन को समाज का अच्छा समर्थन मिल रहा है
सूरत में रहने वाले फलसुंड प्रवासियों द्वारा दिनांक 7जनवरी 2022को पूणा केनाल रोड स्थित श्री स्पोर्ट एरेना में फलसुंड क्रिकेट लीग -1का आयोजन किया गया जिसमें कुल 8 टीमो ने हिस्सा लिया।फलसुंड के युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।।देर रात खेल गए फाइनल के रोमांचक मैच में फलसुंड वारियर्स टीम को हराकर फलसुंड स्ट्राइकर्स ने विजयी कप जीता।विजेता टीम को 25 हजार व उपविजेता टीम को 15हजार के पुरस्कार दिए गए। फाइनल का मैन ऑफ दी मैच सुभाष राठी औ ऱपंकज राठी मेन ऑफ दी सीरीज रहे।बेस्ट बोलर प्रियांशु चांडक औऱ बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड पंकज राठी ने जीता।
लीग मैचों के रोमांचक मैचों का आंनद उपस्थित ग्रामवासियो ने लिया।फाइनल मैच में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही।ग्राम के किशनलाल चांडक,भवरलाल के चांडक, भवरलाल एस चांडक,भवरलाल टावरी मदनलाल चांडक,राजू तातेड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजको को धन्यवाद देते हुवे उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये।भविष्य में ऐसे आयोजन हो जिससे युवा खेल प्रतिभाओ की पहचान तथा प्रवासी ग्राम वासियो का स्नेह मिलन हो सके।