सामायिक फेस्टिवल
सूरत।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में तेरापंथ युवक परिषद पर्वत पाटीया द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल उत्सव विश्व मंत्री का आयोजन किया गया।
प्रवक्ता उपासक दिनेश राठौड़ व सहयोगी उपासक मनोज सुराणा की उपस्थिति में 70 सामायिक हुई।परिषद अध्यक्ष दिलीप चावत ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 358 शाखाएं पूरे देश व नेपाल मे नव वर्ष के प्रथम रविवार को सामायिक फेस्टिवल का आयोजन करवाती है
प्रवक्ता उपासक दिनेश राठौड़.ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है।सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है।सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। सहयोगी उपासक मनोज सुराणा ने ध्यान का प्रयोग करवाया।अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा का यह कहना है की विश्व मैत्री के भावों से इस आयोजन को वृहद रूप दिया जाता है जिसमे जैन समाज के श्रावक श्राविका विश्व मैत्री की मंगलकामना के साथ अभिनव सामायिक की साधना करते है।
तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी ने अपने मंगल प्रवचन में फरमाया की अभातेयुप द्वारा नियमित रूप से ये अभिनव सामायिक का कार्यक्रम किया जाता है। एवं त्रिगुप्ति साधना का प्रयोग भी साथ में किया जाना चाहिए। परिषद् मंत्री पवन कुमार बुच्चा ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के इंगित अनुसार हमारी संस्था समय समय पर विश्व मैत्री एवं विश्व कल्याण के कार्य आगे भी करती रहेगी। और सभी के प्रति आभार वयक्त किया।