तीज क्वीन 2022 का मुख्य आकर्षण रहेगा, मारो रंगीलो हिंदुस्तान ।
सावन का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं
आप लोगो के साथ होने का एहसास दिलाता हैं।
फ़िज़ा भी सर्द हैं, यादें भी ताज़ा हैं।
ये मौसम आप लोगो का फिर इंतजार करवाता है।
जैसे की हमारी संस्कृति को संजोगते हुए इस बार भी सावन में कुछ नया करने जा रहे है ।जैसे की सावन में महिलाए सोलह सिंगार करके तीज का उत्सव मनाती है ,इस बार हम अलग अलग राज्य के सोलह सिंगार की छवि दिखाने ने जा रहे है , जिसमें अनेकता में एकता का परिचय देखने को मिलेगा और सभी महिलाएं एक ही रंग में रंगी हुई रैंप वॉक करती नजर आएगी। महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रिय महामंत्री राजेश भारूका, प्रदेश अध्यक्ष रतन दारुका , डॉ संजय जैन ,अशोक टिबरेवाल और बसंत खेतान के अलावा सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।ये कार्यक्रम 20 जुलाई को भगवान महावीर कॉलेज वेसु के ऑडिटोरियम में किया जाएगा ।