IMG-LOGO
Share:

सूरत स्टॉपेज के साथ बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर स्टेशनों के बीच 02 जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत

IMG

सूरत। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच 02 जोड़ी हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनस-
बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.55 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 जनवरी, 2024 से चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 12998 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बाडमेर से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे बांद्र टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जनवरी, 2024 से चलेगी ।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नडियाद,अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान,जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी । इस ट्रेन में एसी 3-टीयर और स्लीपर क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 19009

बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जनवरी, 2024 से चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 19010 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 21.30 बजे बाडमेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 जनवरी 2024 से चलेगी ।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नडियाद,अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान,जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor