IMG-LOGO
Share:

विकास के नए शिखरों को छूने के लिए जरूरी है संयम और अनुशासन -अर्जुन मेड़तवाल

IMG

अणुव्रत समिति वापी द्वारा आयोजित अणुव्रत व्याख्यान माला में विद्यार्थियों को संबोधन
 मुख्य अतिथि के रूप में वापी के मामलतदार श्रीमती कल्पना बहन की गरिमामय उपस्थिति

       अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, वापी द्वारा अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन तेरापंथ भवन, वापी में किया गया, जिसमें मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, वापी के छात्र एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में वापी के मामलतदार श्रीमती कल्पना बहन उपस्थित रहे।
       इस अवसर पर मुख्य वक्ता अणुव्रत विश्व भारती के गुजरात प्रभारी श्री अर्जुन जी मेड़तवाल ने "विद्यार्थियों का विकास:अणुव्रत का प्रकाश" विषय पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा -अणुव्रत आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रवर्तित विशिष्ट आंदोलन है। यह नैतिकता का आंदोलन है। जीवन में नैतिक मूल्यों का अतिरिक्त महत्व होता है। जीवन में विकास के मार्ग पर आगे बढ़ना है तो संयम और अनुशासन अति आवश्यक है। जिस प्रकार बिना ब्रेक और बिना लाइट की गाड़ी खतरे से खाली नहीं है, वैसे ही संयम और अनुशासन विहीन जीवन भी खतरे से खाली नहीं है। जीवन के हर क्षेत्र में संयम जरूरी है। आहार का संयम न हो तो शरीर अस्वस्थ हो जाता है। वाणी का संयम न हो तो पारिवारिक जीवन तार-- तार हो जाता है। वाणी में मिठास घूलती है तो बिगड़ी हुई बात भी बन जाती है। 
       उन्होंने आगे कहा -अणुव्रत पर्यावरण सुरक्षा का बोध देता है। हम कोई ऐसा कार्य न करें जिससे हमारे आसपास का पर्यावरण दूषित हो।  अणुव्रत नशा मुक्ति का पैगाम है। नशा चाहे शराब का हो, हेरोइन का हो, अफीम का हो, बीड़ी सिगरेट का हो या तंबाकू-गुटखा का हो, हर प्रकार का नशा शरीर और मन की बर्बादी लेकर आता है। 
       वापी के मामलतदार श्रीमती कल्पना बहन पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा -- अणुव्रत शब्द का अर्थ मुझे पता नहीं था लेकिन आज यहां आने के बाद अणुव्रत क्या है यह मेरी समझ में आया है। अणुव्रत वास्तव में सुखमय जीवन का पैगाम है। अणुव्रत को अपनाना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। अणुव्रत के द्वारा हम हमारे संस्कारों का संवर्धन कर सकते हैं। अणुव्रत से हमें जीने के लिए एक नई ऊर्जा मिलती है। नई रोशनी मिलती है। हम सबका दायित्व है कि हम अणुव्रत के नियमों का अपने जीवन में आचरण करें एवं उसे जन-जन तक पहुंचाएं।
        मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, वापी के अध्यापक प्रदीप एवं श्री राजकुमार उपाध्याय ने भी अणुव्रत अभियान का स्वागत एवं समर्थन करते हुए अपने विद्यालय में अणुव्रत के अधिकाधिक कार्यक्रम करने के लिए अणुव्रत समिति को हार्दिक अनुरोध किया। अणुव्रत समिति, वापी के निवर्तमान अध्यक्ष  विमल झाबक ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया एवं छात्रों को अणुव्रत के संकल्प करवाए। तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय का.सदस्य रमेश कोठारी,तेयूप.अध्यक्ष मुकेश बागरेचा, महिला मंडल मंत्री दीपिका भंडारी आदि उपस्थित रहे।अणुव्रत समिति,वापी की मंत्री श्रीमती हेमा बोथरा एवं महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती एकता कच्छारा ने प्रासंगिक भावाभिव्यक्ति की।
      तेरापंथ महिला मंडल, वापी की बहनों ने अणुव्रत गीत का संगान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत समिति, वापी की अध्यक्षा श्रीमती चंदा दुगड़ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में निर्मला शेखावत,अध्यापक ईमरानभाई एवं अणुव्रत कार्यकर्ताओं का प्रशस्य सहयोग रहा।

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor