IMG-LOGO
Share:

गुजरात में कोरोना के 632 नए मरीज, 384 लोग ठीक होकर घर लौटे, एक मौत

IMG


 गुजरात में कोरोना फिर एक बार तेजी से पैर पसारने लगा है| शुक्रवार को राज्यभर में कोरोना के 632 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 384 ठीक होकर अपने घर लौट गए| लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते रिकवरी रेट 98.85 प्रतिशत रह गया है| दक्षिण गुजरात के वलसाड में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई| दूसरी ओर राज्यभर में आज 48047 कोविड के डोज दिए गए| स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में कोरोना के सबसे अधिक 258 नए केस दर्ज हुए| वहीं सूरत कॉर्पोरेशन में 85, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 42, वलसाड में 33, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 32, मेहसाणा में 30, नवसारी में 18, सूरत में 18, कच्छ में 14, राजकोट कॉर्पोरेशन में 14, गांधीनगर में 11, पाटन में 11, भावनगर कॉर्पोरेशन में 8, देवभूमि द्वारका में 7, राजकोट में 7, साबरकांठा में 6, भरुच में 5, अहमदाबाद में 4, आणंद में 4, जामनगर कॉर्पोरेशन में 4, मोरबी में 4, वडोदरा में 4, अमरेली, भावनगर, खेडा, सुरेन्द्रनगर में 2-2, बनासकांठा, दाहोद, गिर सोमनाथ, पंचमहल और तापी में 1-1 समेत राज्यभर में कुल 632 नए केस पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए| इस दौरान 384 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए| राज्य में अब तक 1218426 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं| वलसाड जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत के साथ राज्य में अब तक 10947 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं| दूसरी ओर टीकाकरण अभियान के तहत आज 18 वर्ष से अधिक आयु के 1712 को पहला और 10294 को दूसरा डोज दिया गया| 15 से 17 आयु के 750 को पहला और 3929 को दूसरा टीका लगाया गया| 20166 नागरिकों को राज्य में प्रीकॉशन डोज दिया गया| जबकि 12 से 14 वर्षीय 5147 किशोरों को पहली और 6049 को कोविड की दूसरी वैक्सीन लगाई गई| राज्य में अब तक 11 करोड़ 14 लाख 80 हजार 896 कोविड के डोज दिए जा चुके हैं|

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor