सूरत।मिलेनियम मार्केट के व्यापारियों की शनिवारीय बैठक में मिलेनियम मार्केट व अन्य मार्केट के व्यापारियों ने उपस्थित होकर अपनी पेमेंट समस्या को कमेटी के सामने रखा।शनिवार को 20 आवेदनों पर कार्यवाही हुई।कमेटी द्वारा 4 आवेदनों का निवारण बैठक में ही कर दिया।पुराने 3 आवेदनों के पेमेंट मैटर का आपसी सहमति से समाधान किया गया।मिलेनियम मार्केट के युवा व्यापारी कमलेश जैन ने बताया कि दीपावली सीजन को देखते हुवे कई नए व्यापारी और एजेंट मार्केट में खरीदी करने आ रहे है।उन्होंने व्यपारियो से कहा कि एजेंट और पार्टी का रिफरेंस पूछकर ही उधार माल बेचे।मार्केट में चीटिंग करने वाले गलत मानसिकता के लोग मार्केट में सीजन समय में सक्रिय हो जाते है। ऐसे चीटरो से सावधान रहने की आवश्यकता है। बैठक में कमलेश जैन,भरत बरमेशा, भरत लुनिया,विकास देसाई,मेवाराम रोहिला, उमेश पोद्दार समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।