सलाबतपुरा पुलिस ने योगेश गुप्ता को पकड़ कर सीपरापथ जयपुर पुलिस में दर्ज दो मामलों को उजागर किया
योगेश गुप्ता जयपुर से धोखाधड़ी के सात वर्षों से फरार था।परवत पाटिया स्थित जैन नगर में रह रहा था।
सूरत।राजस्थान की राजधानी जयपुर से धोखाधड़ी कर सात वर्षों से फरार आरोपी को सलाबतपुरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर पकड़ कर जयपुर पुलिस को सौंप दिया।जयपुर के सीपरापथ थाने में योगेश के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सलाबतपुरा पुलिस थाने सर्वेलन्स पीएसआई पी.वाई.चित्ते तथा उनकी टीम ने मुखबीर की सूचना के आधार पर राजस्थान के जयपुर शहर सीपरापथ पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के अपराध में पिछले सात वर्षों से फरार जयपुर शहर पटेल मार्ग मानसरोवर के मूल निवासी तथा हाल परवत पाटिया जैन नगर में रह रहे आरोपी योगेशकुमार जगदीशप्रसाद गुप्ता को पकड़ कर सीपरापथ जयपुर पुलिस के हवाले किया सीपरापथ पुलिस में दर्ज दो केसो को सुलझाने में सलाबतपुरा पुलिस का सहयोग लिया।सलाबतपुरा पुलिस ने आरोपी को जयपुर पुलिस को सौंप दिया है।
टेक्सटाईल मार्केट में चर्चा है कि योगेशकुमार गुप्ता ने सूरत टेक्सटाईल मार्केट के व्यापारियों के साथ भी धोखाधड़ी की है। सारोली के एक कपड़ा व्यापारी ने बताया कि टेक्सटाईल मार्केट से भी माल उधार लेकर भुगतान नही चुकाया जिसकी शिकायत पूर्व में सलाबतपुरा में किया था।सारोली पूणा पुलिस थाने की हद में होने से शिकायत पर कार्यवाही नही हुई।धोखाधड़ी के आरोप में जयपुर पुलिस योगेशकुमार को पकड़ कर ले गई है जिसकी सूचना मिलने पर सारोली के व्यापारी ने विद्रोही आवाज़ में सम्पर्क कर बताया कि अब वो भी योगेशकुमार गुप्ता के खिलाफ पूणा पुलिस थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करवाएंगे।