सूरत।सूरत शहर में पिछले 26 वर्षों से कार्यरत एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा, विशिष्ट सहयोगी अभिनंदन एवं चैप्टर अवार्ड समारोह का आयोजन रविवार को डुमस स्थित अग्र एग्जॉटिका के इम्पीरियल हॉल में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फोस्टा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कैलाश हाकिम एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इसके पश्चात् चैप्टर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने मंच एवं सभागार में उपस्थित संस्था के सहयोगी गणमान्य का स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंकुर बिजाका ने अतिथि परिचय एवं स्वागत करवाया। मुख्य अतिथि कैलाश हाकिम ने संस्था के वनवासी सेवाकार्यों की सराहना की और कहा कि आज देश के छोटे-छोटे गांव में बसने वाले वनवासी समाज का चहुंमुखी विकास करने की जरूरत है ।
आयोजन में एकल श्रीहरि के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने श्रीहरि द्वारा देश में चल रही विभिन्न योजनाओं और उनसे प्राप्त परिणामों की जानकारी प्रदान की । उन्होंने विशिष्ट सहयोगी सदस्यों का परिचय देते हुए मुख्य अतिथि के कर कमलों से स्मृति चिन्ह प्रदान करवा कर अभिनंदन किया । चैप्टर के मंत्री विश्वनाथ सिंघानिया ने वर्ष 2022-23 में चैप्टर पर हुई गतिविधियों की जानकारी प्रदान की एवं कोषाध्यक्ष अशोक टिबड़ेवाल ने वर्ष 2022-23 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारिणी के साथ-साथ श्रीहरि महिला समिति की वार्षिक साधारण सभा भी अग्र एग्जॉटिका में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष कांता सोनी और सुमन जालान ने किया ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नायब पुलिस कमिश्नर (स्पेशल ब्रांच) हेतल पटेल और नायब पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अमिता वनाणी ने महिला शाखा का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि में कॉर्पोरेट सुमन गाड़िया एवं रश्मि साबू उपस्थित रही।महिला शाखा अध्यक्ष कुसुम सराफ ने स्वागत उद्बोधन किया। चैप्टर कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली महिलाओं को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मकर सक्रांति राष्ट्रीय प्रभारी मंजु मित्तल ने एकल श्रीहरि योजनाओं की जानकारी प्रदान की। मंत्री सुषमा दारूका ने महिला समिति द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन पढ़ा। एकल श्रीहरि महिलाओं द्वारा शहर की 10 शबरी बस्तियों को गोद लिया गया है। शबरी बस्ती के बच्चों की शिक्षा एवं संस्कार का कार्य महिला शाखा द्वारा किया जा रहा है। महिला समिति की बहनों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। शबरी बस्ती के बच्चों ने राष्ट्र प्रेम गीतों पर सामूहिक नृत्य से समां बांधा। कार्यक्रम में एकल अभियान के वनबंधु परिषद, एकल ग्रामोत्थान एवं एकल आरोग्य फाउंडेशन आयामों के पदाधिकारी, महिला समिति एवं युवा शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। वार्षिक साधारण सभा में 300 से अधिक महिला पुरुष उपस्थित थे । अंत में सुषमा सिंघानिया और रतनलाल दारूका ने सभी का आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ ।