अहमदाबाद । गुजरात में आज कोरोना के 225 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 141 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने का दर घटकर 99.01 प्रतिशत रह गया है। नए केसों के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1186 हो गई है। जिसमें 6 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं और 1180 मरीज स्टेबल हैं| अब तक 1215033 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 10946 नागरिकों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राहत बात यह है कि आज राज्य कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक कोरोना के 118 मामले अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दर्ज हुए हैं। वहीं वडोदरा कॉर्पोरेशन में 25, सूरत कॉर्पोरेशन में 22, सूरत में 10, आणंद में 8, कच्छ में 5, राजकोट कॉर्पोरेशन में 5, राजकोट में 4, वलसाड में 4, अहमदाबाद में 3, भावनगर कॉर्पोरेशन में 3, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 3, मेहसाणा में 3, पाटन में 3, भरुच में 2, नवसारी में 2, वडोदरा में 2, जामनगर कॉर्पोरेशन में 1, पंचमहल में 1 और सुरेन्द्रनगर में 1 समेत राज्यभर में कुल 225 नए केस दर्ज हुए हैं। दूसरी ओर राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज 78261 वैक्सीन दी गई| 18 वर्ष से अधिक आयु के 1666 को पहला और17547 नागरिकों को दूसरा डोज दिया गया। 15 से 17 वर्ष के 1374 को पहला और 3458 को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया। 37154 नागरिकों को प्रीकॉशन डोज दिया गया। 12 से 14 वर्षीय 4628 किशोरों को पहली और 12434 को दूसरी वैक्सीन दी गई| राज्य में अब तक 11 करोड़ 07 लाख 97 हजार 664 डोज दिए जा चुके हैं।