अहमदाबाद | गुजरात में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवा को राहत की खबर आई है| पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 174 नए मामले सामने आए| जबकि 268 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया| एक और राहत की बात यह है कि सोमवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई| गुजरात में अब तक कोरोना 11072 मरीजों को निगल चुका है| जबकि 12 लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गई| फिलहाल राज्य में कोरोना के 2215 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें 5 वेन्टीलेटर पर हैं और 2210 मरीज स्टेबल हैं| सोमवार को अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 57, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 26, सूरत कॉर्पोरेशन में 24, साबरकांठा में 9, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 6, राजकोट कॉर्पोरेशन में 6, सूरत में 6, मेहसाणा में 5, वडोदरा में 4, वलसाड में 4, भरुच में 3, कच्छ में 3, अमरेली, आणंद, भावनगर, गांधीनगर, गिर सोमनथ, मोरबी, नवसारी में 2-2, अहमदाबाद, अरवल्ली, बनासकांठा, पंचमहल, राजकोट, तापी और सुरेन्द्रनगर में 1-1 समेत राज्यभर में कोरोना के कुल 174 नए मरीज सामने आए|