अहमदाबाद | शहर के न्यू राणीप क्षेत्र में चूहे मारने की दवाई पीकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया| हांलाकि युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया और उसकी जान बच गई| युवक ने 4 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख लिए थे और उसके बदले 7 लाख रुपए चुका दिए| इसके बावजूद ब्याजखोर पठानी वसूली करता रहा| युवक की शिकायत के आधार पर सोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के न्यू राणीप क्षेत्र के मेलडीनगर निवासी हितेश राठौड़ फर्निचर का काम करते हैं| करीब पांच साल पहले हितेश के पिता और भाई की मौत हो गई और उसके बाद अपनी बेटी की शादी हुई| उस वक्त आर्थिक तंगी से परेशान हितेश राठौड़ ने कल्पेश मिस्त्री नामक शख्स से 4 प्रतिशत ब्याज के दर 3 लाख रुपए लिए थे| ब्याज पर रुपए लेने के लिए हितेश ने अपने मकान के कागजात कल्पेश मिस्त्री को सौंप दिए थे|
हितेश राठौड़ ने ब्याज समेत कुल रु. 7.20 लाख कल्पेश मिस्त्री को चुका दिए| कल्पेश मिस्त्री के अलावा प्रभात रबारी समेत अन्य ब्याजखोरों का भी बकाया हितेश राठौड़ समय पर चुका दिया| इसके बावजूद ब्याजखोरों की पठानी वसूली जारी रही| ब्याजखोर आए दिन हितेश राठौड़ को धमकी देते कि रुपए के साथ ब्याज नहीं दिया तो बाहर निकलोगे तब देख लेंगे| कल्पेश मिस्त्री ने हितेश राठौड़ से कहा कि तुम्हारे मकान के कागजात मेरे पास हैं अगर रुपए नहीं लौटाए तो मकान खाली करवा लूंगा| ब्याजखोरों की आए दिन की धमकियों से त्रस्त आकर हितेश राठौड़ शहर के चांदलोडिया क्षेत्र के हनुमान मंदिर पहुंच गए और वहां चूहे मारने की दवाई गटगटा ली| हांलाकि समय रहते हितेश राठौड़ को अस्पताल पहुंचाकर उन्हें बचा लिया गया| हितेश राठौड़ की शिकायत के आधार पर सोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है|