सूरत। चैत्र पूर्णिमा के पावन पर्व पर संघ द्वारा 89 वी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादि कार्यक्रम हुए । यात्रा के लाभार्थी प्रेमसिंह सुपुत्र भोपालसिंह सेवड़ लापोद हरिओम स्टील का स्वागत नरेन्द्रसिंह नरेना,प्रहलादसिंह राशिसर ने किया।पैदल यात्रा संघ के संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित (नेताजी) ने यात्रा में हो रही भक्तो की संख्या पर सबकी मेहनत का आभार व्यक्त किया।आगामी कार्यक्रम दाता खेतेश्वर जी का 111वा जन्मकल्याण महोत्सव सेवा सप्ताह की रुपरेखा बताई, जो 17 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जायेगा। 17 अप्रैल को वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को अल्पाहार करवा कर उनका आशीर्वाद लेकर सेवा सप्ताह का शुभआरंभ किया जाएगा।हर दिन एक प्रकल्प अनाथ आश्रम,हॉस्पिटल सेवा,दिव्यांग शाला,बालिका स्कूल,गौसेवा ओर 22 अप्रैल को भव्य रक्तदान शिविर ,विशाल शोभायात्रा ओर भजन संध्या,महाप्रसाद और भामाशाहों के सम्मान साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस अद्भूत कार्यक्रम में सभी समाज बन्धु तन मन धन से सहयोग करे,ऐसी आशा व्यक्त की। साथ ही समाजहित में जहां भी अच्छा कार्य हो उसमे सहभागी बनने का आग्रह किया। जन्मकल्याण महोत्सव के प्रति मातृशक्ति की जागृति खुब अच्छी बन रही है।शोभायात्रा सेवा सेतु का कार्य मातृशक्ति को समर्पित सभी समाज परिवारो को उसमे जोडने का कार्य जोर शोर से होगा । संगठन का मुख्य उद्देश्य सेवा ओर समाज को जोड़ना है। कार्य्रकम के दरम्यान जन्मकल्याण महोत्सव भव्य आयोजन की जानकारी मीडिया में दी गई। नरपतसिंह ने मादा मीडिया का खुब खुब आभार प्रकट किया।अंत मे राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन के महामंत्री मदनसिंह ने आभार व्यक्त किया