IMG-LOGO
Share:

बीजेएस नीलगिरी डिस्ट्रिक्ट बना तमिलनाडु का जल संरक्षण कार्य का करार करने वाला पहला चैप्टर

IMG

जल समस्या निराकरण कार्य के लिए प्रशासन के साथ किया समझोता

चेन्नई ।भारतीय जैन संघटना परिवार,समाज और राष्ट्र के सुंदर भविष्य निर्माण में युवा बेटियों के सक्ष्मीकरण के लिए समार्ट गर्ल कार्यक्रम को चलाती है, तो परिवार और पति-पत्नी के जीवन मे खुशी और बढ़े इस हेतु एम्पावरमेंट ऑफ कपल्स-हैप्पी फैमिली हैप्पी होम कार्यशालाओं के साथ व्यक्तिगत रूप से भी प्रयासरत रहती है। बीजेएस सामाजिक उत्थान के साथ व्यावसायिक मार्गदर्शन के लिए कार्य भी करती है।
वर्तमान में बीजेएस ने भारत सरकार के जल संशाधन मंत्रालय एवं पंचायतराज मंत्रालय के साथ मिलकर देश के 100 जिलों में पानी की समस्या से निजात पाने के लिए कार्य कर रही है। उसमें तमिलनाडु के 13 जिलों को चिन्हित किया गया है। 
उसी कड़ी में बीजेएस तमिलनाडु राज्य टीम के प्रथम चैप्टर के रुप में नीलगिरी चैप्टर ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एमओयू पर हस्ताक्षर किया। नीलगिरी जिला कलेक्टर श्री अमृत आई.ए.एस और नगरपालिका आयुक्त श्री गांधीराजन के साथ तमिलनाडु बीजेएस के पूर्व राज्याध्यक्ष  धनराज टांटिया की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। टाइगर हिल्स जलाशय की पहचान डी-सिल्टेड होने वाले पहले जल निकाय के रूप में की गई है।
इस कार्य की समायोजन में धनराज टाटिया,सुरेश खांटेड़,राज्य टीम सदस्यों, बीजेएस ऊटी के अध्यक्ष भरत पारेख, कुनूर के अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन एवं सदस्यों, बीजेएस महिला विंग ऊटी, ऊटी जैन संघ के प्रतिनिधियों को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor