IMG-LOGO
Share:

विवाद व छुट्टी की घोषणा के बाद भी रामनवमी को मार्केट संपूर्ण रूप से खुला रहा

IMG

रामनवमी पर्व पर रिगं रोड कपडा बाजार सम्पूर्ण रूप से बंद की मांग की लेकर कल हिंदू संगठन से जुडे काफी संख्या में कार्यकर्ताओ ने जेजे मार्केट के बोर्ड रूम मे जबरदस्त प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओ का कहना था करोडो हिंदूओ की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के पर्व पर कपडा बाजार सम्पूर्ण रूप से बंद होना चाहिये और इसके लिये फोस्टा अपने लेटरपैड पर परिपत्र जारी करें। 
बुधवार को सायं पांच बजे मांग को लेकर लगभग दो घंटे तक चले भारी हंगामे के बीच हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओ ने भारी हंगामा किया एवं जय श्रीराम के नारे लगायें । फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल का कहना था कि हम स्वैच्छिक छुट्टी के लिये फोस्टा के लेटर पैड पर परिपत्र जारी कर सकते है । इस बीच सम्पूर्ण बंद को लेकर उग्र हुये कार्यकर्ताओ ने फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के मुंह पर कालिख पोत दी।हंगामे के दौरान सैकडो कार्यकर्ताओ के हंगामे को देखते हुये फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने रामनवमी को सम्पूर्ण रूप से कपडा बाजार बंद रखने की घोषणा की एवं स्व हस्ताक्षर किया हुआ बकायदा एक पत्र जारी किया जिसमे कपडा बाजार को सम्पूर्ण रूप से बंद रखे। पर आज कुछ और ही नजारा देखने को मिला हर रोज की तरह सूरत का कपड़ा  बाजार सम्पूर्ण रूप से चालू भी रहा और माल डिलेवरी से लेकर माल पार्सल तक कारोबार भी  हो रहा था।रिंग रोड के सालासर मार्ग, बेगमवाडी समेत सारोली के मार्केट हमेशा की तरह चालू रहे।

रामनवमी ने दिन शुभ मुहूर्त में दुकानों व चौपड़ो की पूजा की जाती है।शुभ मूहर्त में नए व्यापारिक सौदे किए जाते है। इसलिए व्यापारी अपनी दुकानो  में पूजा अर्चना  मूहर्त  के सौदे लिखने मार्केट पहुंचकर दुकानेवखोली। साथ साथ नए खाता बहियो की पूजा की रामनवमी का दिन अबूझ मुहूर्त भी माना जाता है।हालांकि सूत्रों के अनुसार ये भी पता चला कि मार्केट की कुछ सोनीपत समाज की दुकानें व जो आज दिन तक रामनवमी पर अपनी मर्जी से अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हैं व बंद थे।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor