समयावधि से पुर्व एवं सही कार्य करने के दिये निर्देश
आम नागरिकों को असुविधा न हो, उसका रखे ध्यान
चेन्नई ।तमिलनाडु सरकार द्वारा अत्यधिक बारिश, सूनामी के समय होने वाली परेशानी के निवारण के लिए चेन्नई महानगर में विभिन्न स्थानों पर भूमिगत जल निकासी कार्यों को पुन:निर्मित,नवीनीकरण किया जा रहा है। इन कार्यों की देखरेख के लिए सरकार द्वारा उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है, जो सीधे तमिलनाडु मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को अपनी रिपोर्ट पेश करते है।
चेन्नई पूर्व जिला का दायित्व संभाल रहे जिला सचिव, हिंदू धार्मिक धर्मार्थ मंत्री पी के शेखर बाबू (एम.एल.ए.) ने मंगलवार को वॉलटेक्स रोड़ में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली एवं सही कार्य करने के आदेश दिया। साथ में कहां कि कार्य को समयावधि से पुर्व सम्भव हो तो पूर्ण करें, ताकि आम नागरिकों को भी असुविधा न हो। इस निरिक्षण के दौरान चेन्नई नगर निगम वार्ड न. 57 के पार्षद राजेश जैन रंगीला, अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।