सुखी एवं समृद्ध परिवार कार्यशाला का आयोजन
बीजेएस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सशक्त पारिवारिक जीवन के सिखायें गूर
कोयम्बटूर।भारतीय जैन संघटना कोयम्बटूर द्वारा दम्पति सशक्तिकरण- सुखी एवं समृद्ध परिवार कार्यशाला का आयोजन किया गया।नव विवाहित से लेकर जिनकी शादी को 10 वर्ष तक हुए उन जोडो के सशक्तिकरण के उद्धेश्य से आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन स्थानीय नेहरू विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र लुंकड पधारे। साथ मे बीजेएस तमिलनाडु के राज्याध्यक्ष रमेश पटावरी भी उपस्थित थे।
बीजेएस महिला विंग की सदस्याओं द्वारा मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बीजेएस कोयम्बटूर अध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीश्रीमाल ने सभी का स्वागत किया। तमिलनाडु राज्याध्यक्ष रमेश पटावरी, उपाध्यक्ष राजेश पोकरना एवं श्रीमती पूजा टाटिया ने अपने विचार व्यक्त किये। उदघाटन समारोह का संचालन महिला विंग की सचिव सपना लोढा ने किया।
बीजेएस राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लूंकड़ ने अपने अनोखे अंदाज में प्रशिक्षण देते हुए सफल वैवाहिक जीवन एवं परिवार में शांति, खुशियों को बढ़ाने के गुर कपल्स को सिखाये।आपने विविध उदाहरणों से समझाया कि किस तरह छोटी- छोटी बातों का ध्यान रख कर हम अपने दाम्पत्य जीवन और परिवार में प्यार और खुशी को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
लूंकड़ ने एक आदर्श परिवार की परिकल्पना के लिए विशेष रूप से जोडो को आपस मे एक दूसरो के प्रति आदर,सम्मान,विश्वास का महत्व बताया।समानता,सहिष्णुता,सहनशीलता,सामजस्यता,सकारात्मकता को आत्मसात करने पर बल दिया।
इससे पूर्व महिला विंग की सहसचिव बबिता श्रीश्रीमाल द्वारा राजेन्द्र लुंकड़ का परिचय सभी के समक्ष रखा गया।
सुबह 10 बजे से शाम तक चली इस कार्यशाला में 38 कपल्स ने भाग लिया। समापन समारोह में कार्यशाला में भाग लेने वाले कपल्स ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कार्यशाला उनके लिए बहुत ही उपयोगी रही एवं कार्यशाला में सिखाई गयी बातो को वो अपने जीवन मे अपनायेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यशाला का संचालन सचिव राकेश गोलेछा ने किया। समारोह में जैन महासंघ के अध्यक्ष भंवरलाल कोठारी, सचिव गुलाब मेहता,घीसुलाल हिंगड़, कमलेश बाफना, सुनील नाहटा, जयंतिलाल मालू आदि उपस्थित थे।कार्यशाला की संयोजना में महिला विंग अध्यक्षा चंद्रा कोठारी एवं उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।