वडोदरा।बेटियां अपने पिता की लाडली होती हैं और पिता उसे खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते।वडोदरा में कैंसर पीड़ित बेटी के स्वस्थ होने पर एक पिता ने अयोध्या तक 1300 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा करने की मन्नत रखी थी।बेटी को कैंसर जैसे घातक रोक से मुक्ति मिलने पर पिता मन्नत पूरी करने के लिए वडोदरा से अयोध्या रवाना हो गए हैं।वडोदरा में रहनेवाले महेन्द्र पटेल फेब्रिकेशन का काम करते हैं।महेन्द्र पटेल की बेटी को कैंसर हो गया था।बेटी जल्द से जल्द स्वस्थ हो इसके लिए वडोदरा से अयोध्या तक पैदल यात्रा कर भगवान श्रीराम के दर्शन करने की मन्नत रखी थी। जिसके बाद कुछ ही दिनों में बेटी के स्वस्थ होने पर महेन्द्र पटेल ने वडोदरा से अयोध्या तक पैदल यात्रा शुरू कर दी है। अयोध्या पहुंचकर महेन्द्र पटेल भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे।अयोध्या की पैदल यात्रा पर रवाना हुए महेन्द्र पटेल का कहना है कि वह पहले से भगवान श्रीराम के भक्त हैं और भगवान ने उनकी प्रार्थना सुनी तथा बेटी को कुछ दिनों में स्वस्थ कर दिया।बेटी के स्वस्थ होने पर मैं अयोध्या तक पैदल यात्रा पर रवाना हुआ हैं।हांलाकि उन्हें पैदल चलने की प्रेक्टिश नहीं है, इसके बावजूद प्रति दिन 34 से 40 किलोमीटर चलकर अपनी यात्रा पूरी करेंगे।महेन्द्र पटेल ने बताया कि मदद के लिए उनके एक दोस्त ईको कार लेकर साथ में चल रहे और। कार में उनका सामान है और उनकी देखरख के लिए दोस्त भी कार लेकर अयोध्या चल रहे हैं।महेन्द्र पटेल दाहोद में रात्रि विश्राम करेंगे और वहां से मध्य प्रदेश से होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे।