जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा व्यक्तित्व विकास आयाम के अंतर्गत डिज़ाइन स्टूडियो कार्यक्रम का आयोजन CMS जैन कॉलेज में किया गया ।
कॉस्मो अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान युग में कार्यक्रम संयोजन में प्रस्तुतिकरण की विशिष्ट भूमिका रहती है और इसी के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
मुख्य प्रशिक्षक कैलास जैन ने आठ घंटे की इस कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को इ-डिज़ाइन पर विशेष प्रशिक्षण दिया और किस प्रकार विज़िटिंग कार्ड,पोस्टर, कलर थीम एवं शब्दों का चयन किया जाता है इस विषय की सम्पूर्ण जानकारी दी ।
मुख्य प्रशिक्षक का परिचय दीपिका जैन ने दिया समापन से पूर्व सभी प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया एवं सभी ने इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करने का विशेष आग्रह किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में व्यक्तित्व विकास
उपाध्यक्ष अनमोल मांडोत,समन्वयक उर्वशी पुगलिया, दीपिका जैन,अक्षय चावत आदि का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संयोजन अनमोल जैन एवं आभार ज्ञापन उर्वशी पुगलिया ने किया ।