IMG-LOGO
Share:

पुणा गांव की एलपीडी सार्वजनिक स्कूल के संस्कृत शिक्षक ने की आत्महत्या

IMG

सूरत ।सूरत में आत्महत्या की एक और घटना सामने आई है। सोमवार को पुणा की सरकारी स्कूल के संस्कृत शिक्षक ने आत्महत्या की है।   पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।


शहर के अलथान इलाके में एक शिक्षिक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस मामले में खटोदरा पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है। शहर में आए दिन आत्महत्या की घटनाएं हो रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही खटोदरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और नितिनकुमार के शव को कब्जे में लेकर उसके न्यू सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  फिलहाल आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।  मृतक नितिनकुमार जो पुणा  गांव की ग्रांट श्री एलपीडी सार्वजनिक सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था।उसकी पत्नी भी सरकारी स्कूल में शिक्षिका है।


सूत्रों के मुताबिक 42 वर्षीय नितिनकुमार जसवंतभाई पटेल अलथान क्षेत्र के शालिनी एवेन्यू के फ्लैट नंबर-503 में रहते थे। उन्होंने उस वक्त फांसी लगाई जब अपने घर में वे अकेले थे।उनकी पत्नी व दोनो बेटी प्रसंग में  बाहर गये हुवे थे। रहस्यमय संजोग में शिक्षक द्वारा उठाए आत्महत्या के कदम को पुलिस जांच कर रही है ।  नितिनकुमार जो शहर के पुणा विस्तार की  एलपीडी पटेल सार्वजनिक शाला में संस्कृत के शिक्षक  पद पर कार्यरत था। उनके दो बेटियां भी हैं। हालांकि आत्महत्या के बाद परिवार में मातम पसरा है। हालांकि सूरत शहर में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है।  आत्महत्या के बढ़ते मामले कई सवाल खड़े करते हैं। जिसमें खुलासा हुआ है कि रिश्तों पर सवाल और कुछ मामलों में आर्थिक मामलों से जुड़े कारण भी जिम्मेदार होते हैं।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor