--बगैर बिल कपड़ा गारमेंट्स को बेचकर नकदी लेकर हुआ फरार
सूरत। शहर के रिंग रोड स्थित अंबाजी मार्केट में दुकान चलाने वाले व्यापारी के नौकर ने बगैर बिल बनाए दुकान की कई पेढ़ियों से कपड़ा गारमेंट्स को सस्ते भाव में बेचकर 42.15 रुपए लेकर फरार होने की शिकायत सलाबतपुरा पुलिस में दर्ज कराई गई है।
सलाबातपुरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व के सोमेश्वर चार रस्ता, धीरज सन्स के पास रात में अंश अपार्टमेंट टावर-ए, घर नंबर 11- ए में रहने वाले पंकज महावीर प्रसाद जैन रिंग रोड स्थित अंबाजी मार्केट की दुकान नंबर 3100 में कथा गारमेंट्स की पैड़ी चलाते हैं। पंकज भाई अपनी पीढ़ी में नौकरी करने वाला विकी वीरेंद्र चौधरी ने एमपी टेक्सटाइल फर्म के माध्यम से फाइन आर्ट के मोहम्मद अब्दुल वाहिद बनासरी के जीएसटी और कार्बन का नाम देकर इनके यह माल भेजना है कह कर मार्केट के अलग-अलग करीब 5 दुकानों से 20 जनवरी 22:00 से अब तक कुल 42.15 लाख का माल लेकर फाइन आर्ट के अब्दुल वाहिद को देने के बजाय अन्य पार्टी को सस्ते में बेचकर रुपए लेकर फरार हो गया। सलाबतपुरा पुलिस ने पंकज जैन की दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर विकी चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
000